दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

#SaveAarey: बिग बी के घर के बाहर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - Big B protests

कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों के एक समूह ने मुंबई मेट्रो परियोजना के समर्थन में ट्वीट करने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

protest against big b

By

Published : Sep 19, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:33 AM IST

मुंबई: आरे कार्यकर्ताओं के बाद, छात्रों के एक समूह ने गुरुवार को मेगास्टार अमिताभ के घर के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस के अनुसार, उपनगर जुहू में बच्चन के बंगले के पास से करीब 22 छात्रों को हिरासत में लिया गया. जो सड़क पर स्लोगन हाथ में लिए नारेबाजी कर रहे थे.

छात्रों ने बिग बी के मुंबई मेट्रो के समर्थन पर किए ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. एक्टर ने उस वक्त में मेट्रो प्रोजेक्ट का समर्थन किया है जब लोग मेट्रो निर्माण के लिए आरे के जंगल में पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे थे.

जुहू पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक पंडरीनाथ वाहवाल के अनुसार, "विद्यार्थी, भारतीय संगठन के बैनर तले, बच्चन के प्रतिक्षा बंगले के बाहर बैनर और स्लोगन लिए हुए खड़े थे."

उनके बैनर और स्लोगन्स में आरे कॉलोनी को बचाने और उपनगरों में फैली ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की प्रस्तावित हैकिंग का विरोध करने के संदेश थे.

उन्होंने कहा, 'शुरुआत में, मुंबई और आसपास के इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र, चुपचाप विरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में वे पास की एक सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.'

निरीक्षक ने कहा, "पुलिस ने 22 छात्रों को हिरासत में लिया और उनका विवरण लेने के बाद हम उन्हें रिहा करेंगे."

आरे कॉलोनी में पेड़ों की प्रस्तावित कटाई का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भी बुधवार को जुहू में बच्चन के प्रतिक्षा बंगले के बाहर 'सेव आरे' लिखे हुए पोस्टर लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था.

अमिताभ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते छात्र.
बताते चलें कि बीते मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, 'मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी. उसने कार ले जाने के बजाय मेट्रो से जाने का फैसला किया. वह वापस लौटा तो काफी खुश था. उसने कहा कि मेट्रो तेज थी, सुविधाजनक थी और सबसे कुशल थी. प्रदूषण का समाधान. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ. मैंने अपने गार्डन में लगाए हैं. क्या आपने भी लगाए हैं.'अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरू हुआ. हालांकि, पेड़ों की कटाई के लिए नागरिक निकाय की मंजूरी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता ज़ोरू भाथेना ने बिग बी से ग्राउंड रियलिटी को समझने के लिए आरे का दौरा करने के लिए कहा.गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने भी मुंबई मेट्रो में सफर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को भी लोग आरे जंगल के 2700 पेड़ों को काटे जाने के समर्थन पर देखने लगे और खिलाड़ी कुमार को खूब ट्रोल किया गया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details