दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

#boyslockerroom मामले पर सेलेब्स ने कही ये बात... - #boyslockerroom मामले पर रिचा चड्ढा

मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा ने #boyslockerroom मामले पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है.

celebs on #boyslockerroom
celebs on #boyslockerroom

By

Published : May 5, 2020, 11:50 PM IST

मुंबई : सोमवार से एक इंस्टाग्राम ग्रुप के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. बॉयज़ लॉकर रूम (Boys locker room) नाम के इस ग्रुप के ज़्यादातर मेंबर लड़के हैं. इस ग्रुप में लड़कियों के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक बातें की जाती हैं. इस ग्रुप में सैंकड़ों साउथ दिल्ली के लड़के हैं.

इस इंस्टाग्राम ग्रुप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं. लोग इन लड़कों की ये हरकतें देखकर काफी गुस्से में हैं और इन लड़कों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इस मामले पर अब बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा समेत कई सेलेब्स ने इस मामले पर गुस्सा ज़ाहिर किया है.

स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''#boyslockerroom हमें ये कहानी बता रही है कि कैसे कम उम्र में ही लड़कों में जहरीली पुरुषवादी सोच पनपना शुरू होती है. कम उम्र के लड़के खुशी-खुशी प्लान कर रहे हैं कि वे नाबालिग लड़कियों का कैसे यौन शोषण और सामूहिक यौन शोषण करेंगे, परिवार को और टीचर्स को इन बच्चों के साथ उनकी इस सोच के बारे में बातचीत करनी चाहिए. ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सिर्फ दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाना काफी नहीं है. हमें उस सोच पर वार करना होगा जो इंसान को दुष्कर्मी बनाती है.''

इसी के साथ रिचा ने लिखा, "यह एक बहुआयामी समस्या है. क्योंकि हर कोई अभी भी हमारे आबादी / नैतिकतावादी देश में यौन शिक्षा के बारे में व्यंग्य कर रहा है, किशोर यौन शिक्षा और पोर्न के बीच भ्रमित हैं! और अब डेटा मुफ़्त है. कितना खतरनाक है!''

बता दें boys locker room इंस्टाग्राम पर बनाए गए एक अकाउंट का नाम है. इसपर कुछ स्कूली छात्र न केवल अश्लील चैट कर रहे थे, बल्कि वे इस ग्रुप में लड़कियों की तस्वीर डालकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात तक कर रहे थे.

एक ट्वीटर यूजर ने ग्रुप के स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जिसके बाद इस पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धारा 465 (जालसाजी), 471 (वास्तविक जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के रूप में उपयोग), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया है.

इसके अलावा 509 (शब्द, इशारा या कार्य) धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित करना या प्रसारित करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67A (इलेक्ट्रॉनिक रूप में यौन स्पष्ट अधिनियम वाली सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण) के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details