मुंबई : सोमवार से एक इंस्टाग्राम ग्रुप के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. बॉयज़ लॉकर रूम (Boys locker room) नाम के इस ग्रुप के ज़्यादातर मेंबर लड़के हैं. इस ग्रुप में लड़कियों के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक बातें की जाती हैं. इस ग्रुप में सैंकड़ों साउथ दिल्ली के लड़के हैं.
इस इंस्टाग्राम ग्रुप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं. लोग इन लड़कों की ये हरकतें देखकर काफी गुस्से में हैं और इन लड़कों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस मामले पर अब बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा समेत कई सेलेब्स ने इस मामले पर गुस्सा ज़ाहिर किया है.
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''#boyslockerroom हमें ये कहानी बता रही है कि कैसे कम उम्र में ही लड़कों में जहरीली पुरुषवादी सोच पनपना शुरू होती है. कम उम्र के लड़के खुशी-खुशी प्लान कर रहे हैं कि वे नाबालिग लड़कियों का कैसे यौन शोषण और सामूहिक यौन शोषण करेंगे, परिवार को और टीचर्स को इन बच्चों के साथ उनकी इस सोच के बारे में बातचीत करनी चाहिए. ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सिर्फ दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाना काफी नहीं है. हमें उस सोच पर वार करना होगा जो इंसान को दुष्कर्मी बनाती है.''