बिहार : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा सहित सात निर्देशकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
इस मामले में सलमान खान को वकील के अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने की वजह से अभी राहत मिली है.
अधिवक्ता सुधीर ओझा द्वारा दायर किए परिवाद को लेकर मामले की सुनवाई की गई.
मुजफ्फरपुर कोर्ट से करण-आदित्य सहित 7 लोगों को नोटिस जारी मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके निधन के बाद नेपोटिज्म पर विवाद जारी है.
इस मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर समेत आठ लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनके कथित आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. जिसके तहत मुजफ्फरपुर की अदालत में फिल्मी दुनिया से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ एक कंप्लेंट फाइल की गई थी.
मुजफ्फरपुर कोर्ट से करण-आदित्य सहित 7 लोगों को नोटिस जारी मुजफ्फरपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सलमान खान सहित फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक के साथ 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ कंप्लेंट लेटर फाइल कराया गया था.
इसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान जैसी हस्तियां शामिल हैं.
जिन पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में साजिश कर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है. यह मामला स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया.
हालांकि सलमान खान ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा. इसलिए उन्हें अभी राहत मिली है.