दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Notebook New Song : "मैं तारे" गाने का टीजर रिलीज....कुछ यूं है सलमान का अंदाज - पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म नोटबुक का गाना "मैं तारे" का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

Pic- Official Instagram Account

By

Published : Mar 16, 2019, 12:27 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन लीड रोल में हैं. सलमान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि सलमान एक बार फिर से फिल्म में गाना गाते नजर आएंगे. गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. गाने का नाम है मैं तारे और इसका फुल वीडियो जल्द रिलीज किया जाएगा.

सलमान खान इससे पहले फिल्म हीरो और रेस-3 के लिए गाना गा चुके हैं. फिल्म नोटबुक का जो गाना सलमान ने गाया है उसे पहले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन पुलवामा अटैक के बाद आतिफ के गाने को फिल्म से हटा दिया गया था. अब सलमान खान ने इस गाने को री-रिकॉर्ड किया है.

Pic- Official Instagram Account


बता दें कि पिछले कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. इसी क्रम में सलमान खान ने भी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक से पाकिस्तान सिंगर आतिफ असलम का गाया गाना हटा दिया.


फिल्म नोटबुक की बात करें तो इस फिल्म से फेमस एक्ट्रेस नूतन की नातिन प्रनूतन बहल डेब्यू कर रही हैं. लीड मेल एक्टर जहीर इकबाल हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details