सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से मुझे कोई परेशानी नहीं : सनी लियोन
सोमवार को इंडिया लाइसेंसिंग एक्सपो 2019 में अपने खुद के लिंगर ब्रांड 'इनफेमस' के लॉन्च के दौरान सनी लियोन ने कहा- 'मुझे लगता है कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते, हमें हर दिन ट्रोल होना पड़ता है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती है.'
मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी प्रशंसक हैं. हाल ही में उन्होंने कहा है कि वह ट्रोल्स से परेशान नहीं होती हैं. सनी ने सोमवार को इंडिया लाइसेंसिंग एक्सपो 2019 में अपने खुद के लिंगर ब्रांड 'इनफेमस' के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत की.
आपको बता दें कि इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके ड्रेसिंग सेंस के कारण उन्हें ट्रोल करते हैं. सनी ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते, हमें हर दिन ट्रोल होना पड़ता है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती है. मैं अपने पसंद के कपड़े पहनती हूं. मैं वहीं पहनती हूं, जो उस पल में अच्छा लगता है.'
वहीं अपनी आगामी फिल्म परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए, सनी ने कहा- "मैं 'अर्जुन पटियाला' का हिस्सा हूं और 'कोका कोला' नामक एक फिल्म भी कर रही हूं, जो इस साल रिलीज हो सकती है." इसके बाद जब सनी से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में फिल्मों का निर्माण करने की इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा कि उनकी प्रोडक्शन टीम एक अच्छी पटकथा पर नजर गड़ाए हुए है.
यह पूछने पर कि वह खुद को एक व्यवसायी महिला के रूप में कैसे देखती हैं, उन्होंने बताया: "मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छी हूं, लेकिन मेरे पति (डैनियल वेबर) बेहतर हैं. हम दोनों अपने व्यवसाय के लिए बहुत अलग तरह की चीजें करते हैं, लेकिन हम इसे समान लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास में लगे रहते करते हैं. हमारे परिणाम और लक्ष्य हमेशा एक जैसे होते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मैं एक बहुत अच्छी व्यवसायी हूं."