हैदराबाद :बॉलीवुड में आइटम नंबर करने वाली मशहूर और गजब की डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Ajay Devgn Movie's Bhuj: The Pride Of india) में उन्हें देखा जाएगा.
फिल्मी पर्दे से अलग नोरा की अलग ग्लैमरस लाइफ है. आए दिन स्पॉट होना और अपने लाजवाब फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करना नोरा को उनके फैंस से जोड़ता है. नोरा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई जिसमें वह बहुत जल्दबाजी में दिख रही हैं.
ये भी पढे़ं : करण जौहर के चैट शो में 'भिड़' गई थीं प्रियंका-करीना, जानिए क्या थी बात
वायरल हो रही इस वीडियो में नोरा का हॉट लुक देखते ही बन रहा है. उनका कमाल का फिगर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को मात देता है. खैर, वीडियो में नोरा ने व्हाइट शॉट्स और ब्लैक ब्रेलेट डाली हुई है. उन्होंने लेदर के लिटिल हैंडी बैग के साथ स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हुए हैं.