दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हॉट लुक में बाइक पर सवार हुईं नोरा फतेही, फैन पड़ गया पीछे, देखें वीडियो - नोरा फतेही के लुक

वायरल हो रही इस वीडियो में नोरा फतेही का हॉट लुक देखते ही बन रहा है. उनका कमाल का फिगर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को मात देता है. खैर, वीडियो में नोरा ने व्हाइट शॉट्स और ब्लैक ब्रेलेट डाली हुई है.

नोरा फतेही
नोरा फतेही

By

Published : Jul 18, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 4:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में आइटम नंबर करने वाली मशहूर और गजब की डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Ajay Devgn Movie's Bhuj: The Pride Of india) में उन्हें देखा जाएगा.

फिल्मी पर्दे से अलग नोरा की अलग ग्लैमरस लाइफ है. आए दिन स्पॉट होना और अपने लाजवाब फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करना नोरा को उनके फैंस से जोड़ता है. नोरा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई जिसमें वह बहुत जल्दबाजी में दिख रही हैं.

ये भी पढे़ं : करण जौहर के चैट शो में 'भिड़' गई थीं प्रियंका-करीना, जानिए क्या थी बात

वायरल हो रही इस वीडियो में नोरा का हॉट लुक देखते ही बन रहा है. उनका कमाल का फिगर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को मात देता है. खैर, वीडियो में नोरा ने व्हाइट शॉट्स और ब्लैक ब्रेलेट डाली हुई है. उन्होंने लेदर के लिटिल हैंडी बैग के साथ स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हुए हैं.

वीडियो में देखेंगे कि नोरा बहुत ही जल्दी में हैं. वीडियो में मैडम जी-मैडम जी की आवाज दे रहे एक शख्स को नजरअंदाज कर नोरा बाइक पर बैठ रवाना हो गईं.

लेकिन नोरा ने बाइक पर बैठने के बाद फैंस को अपनी एक झलक जरूर दिखलाई. वीडियो से पता चलता है कि नोरा मुंबई के वर्सोवा में बाइक राइड का लुत्फ उठा रही हैं. वीडियो फिल्मीज्ञान ने साझा किए हैं.

इससे पहले, नोरा अपने कमाल के फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई थीं. इसमें वह ब्लू लेदर आउटफिट, खुले बाल, वाइड राउंड ईयरिंग, रेड डार्क लिप शेड में नोरा का नूर अलग ही लग रहा था. नोरा ने फोटोशूट में कई स्टाइल में पोज दिए.

नोरा ने बॉलीवुड में बहुत ही तेजी से तरक्की पाई है. सिनेमाई दर्शक उनके जबरदस्त डांस मूव्स के दिवाने हैं. फिल्मों में नोरा का आइटम नंबर फिल्म में चार-चांद लगाने काम करता है.

ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने बिकिनी में ढाया कहर, लूटा पूरा यूपी-बिहार !

Last Updated : Jul 18, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details