मुंबई : अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मुश्किल एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं.
नोरा ने कहा, 'मैं अभी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अपने हिस्से की शूटिंग करके भोपाल से लौटी हूं. उसमें बहुत सारे इमोशन और पूरी तरह मुश्किल एक्शन-सीक्वेंस थे जिसे खत्म करते करते मुझे गंभीर चोटें आईं.'
अपनी कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी नोरा हाल ही में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक सीक्वेंस में मेरे को-एक्टर ने गलती से सीधे मेरे चेहरे की तरफ बंदूक फेंक दी जो सीधे मेरे माथे पर लगी, जिससे खून निकला और वह हिस्सा सूज गया. मैं बहुत दर्द में थी, हालांकि मुझे पता था कि निर्देशक को शूट पूरा करना है क्योंकि उनका शेड्यूल बहुत बिजी था तो मैंने उस दिन चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. एक हफ्ते बाद मेरे चेहरे पर उस चोट का बहुत बड़ा निशान बना हुआ था.'