हैदराबाद : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में मुकाम हासिल किया है. एक तरफ जहां लोग इस हसीना के डांस के दीवाने हैं, तो वहीं फैशन स्टाइल पर भी कम फिदा नहीं हैं. अदाकारा का फैशन सेंस इतना कमाल का है कि वह जिस भी आउटफिट को कैरी करती हैं, उसमें अपना पर्सनल एक्सपेरिमेंट करना नहीं भूलतीं. यही कारण है कि सिर्फ वेस्टर्न क्लोद्स में ही नहीं बल्कि इंडियन आउटफिट्स में भी हसीना कहर ढाने में पीछे नहीं रहती.
हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्ट्राग्राम पर डांस का मजेदार वीडियो शेयर किया है उसे देखकर तो आपका मजा दोगुना ही हो जाएगा. इस नए डांस वीडियो में नोरा फतेही नाक में बाली और नीले बालों वाले किसी शख्स के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर फैंस सवाल कर रहें है कि यह शख्स है कौन ?
वीडियो क्लिप में नोरा हिप हॉप स्टाइल डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन वो अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ एक शख्स और है जो उन्हीं की तरह मजेदार अंदाज में डांस कर रहा है. अनूठे डांस की तरह ही इस शख्स का लुक भी काफी अलग है. शॉर्ट्स, टीशर्ट, नीले रंग के बाल और नाक में बाली इस शख्स ने पहन रखी है. हालांकि नोरा फतेही का यह डांस का वीडियो कोई पहली बार नही है. इससे पहले भी नोरा ने डांस का वीडियो शेयर किया है. इससे पहले नोरा समंदर किनारे इसी अंदाज में डांस करती दिखाई दी थीं. दोनों का ये फनी केमिस्ट्री वाली वीडियो क्या याद है आपको?