दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ED दफ्तर में नोरा फतेही से हुई 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में पूछताछ - Nora Fatehi

मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है. ईडी नोरा से 200 करोड़ रुपये के वसूली के मामले में पूछताछ करेगा. नोरा फतेही दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस से पूछताछ करेगा.

नोरा फतेही
नोरा फतेही

By

Published : Oct 14, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 7:41 PM IST

हैदराबाद : मशहूर डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है. ईडी नोरा से 200 करोड़ रुपये के वसूली के मामले में पूछताछ करेगा. नोरा फतेही दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस से कड़ी पूछताछ करेगा.

इससे पहले इसी मामले में ईडी ने दिल्ली में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. अब ईडी ने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर 200 करोड़ रुपये के इस वसूली मामले का दायरा बढ़ा दिया है और पूछताछ के लिए एक्ट्रेस नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पाल सलाखों के पीछे हैं. बताया जा रहा है कि सुकेश ने नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी.

कौन हैं नोरा फतेही ?

नोरा फतेही एक कनाडियन मॉडल, डांसर, और बॉलीवुड अभिनेत्रीं हैं. नोरा ने बॉलीवुड में कई मशहूर आइटम सॉन्ग किए हैं, जो सुपरहिट साबित हुए हैं. नोरा को कई डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट भी देखा गया है.

नोरा अभी तक फिल्म स्ट्रीड डांसर 3डी, बाटला हाउस और अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा नोरा आए दिन अपने बोल्ड लुक से खूब सुर्खियां बंटोरती हैं.

नोरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपने बोल्ड लुक की नई-नई तस्वीरें फैंस संग साझा करती हैं.

ये भी पढे़ं :Yellow ड्रेस पहन नोरा फतेही ने यूं ढाया कहर, स्टाइलिश अंदाज देख फैंस हुए लट्टू

ये भी पढे़ं : नोरा फतेही के व्हाइट कट आउट ड्रेस को देख फैंस हुए लट्टू

Last Updated : Oct 14, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details