हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर डांसर गर्ल नोरा फतेही के डांस और खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. नोरा जब भी सड़कों पर निकलती हैं तो उन्हें देखने वालों की लाइन लग जाती हैं. नोरा का सोशल मीडिया पर वायरल होना अब आम बात हो चुका है. इस कड़ी में एक बार फिर नोरा फतेही लोगों की नजरों में आई हैं. नोरा गोवा बीच पर एक मशहूर पंजाबी सिंगर के साथ दिखी हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नोरा फतेही को उनका पार्टनर मिल गया है.
तस्वीरों में मचाई हलचल
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये गॉसिप वाली तस्वीरें गोवा वाले बीच की हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नोरा फतेही मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग बीच पर घूमती नजर आ रही हैं. क्या नोरा फतेही को गुरु रंधावा के रूप में पार्टनर मिल गया है? क्योंकि इन तस्वीरों के फैलने पर अब इन दोनों को लेकर ऐसी ही बातें सोशल मीडिया पर बनाई जा रही हैं.