दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका, श्रद्धा और सारा को क्लीन चिट दिए जाने की बात सच नहीं : एनसीबी

एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अन्य को दी गई क्लीन चिट के दावों का खंडन किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में यह दावा किया गया कि एनसीबी ने इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ड्रग्स से संबंधित मामले में क्लीन चिट दे दी है. इसी के मद्देनजर जांच एजेंसी ने अपनी टिप्पणी दी.

No truth in clean chit to Deepika, Sara and Shraddha says NCB
दीपिका, श्रद्धा, सारा को क्लीन चिट दिए जाने की बात सच नहीं : एनसीबी

By

Published : Sep 30, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 4:21 PM IST

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार के दिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान सहित अन्य किसी को भी क्लीन चिट दिए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

इन सभी से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल को लेकर पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने इन्हें क्लीन चिट दिए जाने के दावों को झूठा बताया है.

एक मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में यह दावा किया गया कि एनसीबी ने दीपिका, उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश, सारा, श्रद्धा सहित बाकियों को ड्रग्स से संबंधित मामले में क्लीन चिट दे दी है. इसी के मद्देनजर जांच एजेंसी ने अपनी टिप्पणी दी.

एनसीबी द्वारा शनिवार को मुंबई में दीपिका, श्रद्धा और करिश्मा से उनके उस व्हाट्सएप चैट पर घंटों पूछताछ की गई, जिनमें कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की गई थी. इसी दिन एनसीबी ने सारा अली खान से भी पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

पढ़ें : बिग बी ने अंगदान करने का किया ऐलान, जमकर हो रही तारीफ

एनसीबी ने अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से भी चार घंटे तक पूछताछ की. हालांकि इनसे पूछताछ के बाद प्राप्त निष्कर्षों के बारे में एजेंसी ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 30, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details