'एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' नियम - avengers endgame fan
सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगा.
!['एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' नियम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3124468-769-3124468-1556368843339.jpg)
avengers endgame
लॉस एंजेलिस: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक प्रशंसक को पता था कि वह 'एवेंजर्स : एंडगेम' कैसे देखना चाहता है. इसके लिए उसने थियेटर डेट पर साथ गई अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 'नो टॉयलेट' नियम बना दिया.
सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगा.
कैमिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 'सूची' को ट्विटर पर साझा किया है.