दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' नियम - avengers endgame fan

सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगा.

avengers endgame

By

Published : Apr 27, 2019, 6:15 PM IST

लॉस एंजेलिस: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के एक प्रशंसक को पता था कि वह 'एवेंजर्स : एंडगेम' कैसे देखना चाहता है. इसके लिए उसने थियेटर डेट पर साथ गई अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 'नो टॉयलेट' नियम बना दिया.

सोशल मीडिया पर साइरिल नाम के इस प्रशंसक की कहानी खूब वायरल हो रही है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला रोज को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि फिल्म देखने के दौरान वह शौचालय जाने और पॉपकोर्न लेने के लिए बीच में नहीं उठेगा.

कैमिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 'सूची' को ट्विटर पर साझा किया है.

सूची में लिखा है, 'हम पॉपकोर्न लेने के लिए लाइन में नहीं लगेंगे, कृप्या पहले से सारी व्यवस्था कर लें. तुम्हें फिल्म देखने के दौरान कुछ खाने की अनुमति नहीं है. फिल्म के दौरान मैं अपने सामने से नहीं गुजरने दूंगा. अगर टॉयलेट जाना हो तो दूसरा रास्ता तलाशना होगा.कैमिला का 18 महीने का बच्चा नोआह है. साइरिल ने नियमों में साफ लिखा कि फिल्म या क्रेडिट्स दिखाए के दौरान किसी तरह की कोई बात नहीं होगी. अगर कोई इमरजेंसी या बच्चे से संबंधित कुछ होता है तब बात अलग है. उस स्थिति में कैमिला घर जा सकती है. फिल्म खत्म होने के बाद वह उसे ज्वाइन कर लेगा.इस ट्वीट के वायरल होने के बाद 'एवेंजर्स' के कई प्रशंसकों ने बॉयफ्रेंड का सर्मथन करते हुए इसे उचित ठहराया.एक लड़की ने लिखा, 'मैं नियमों से सहमत हूं. मैं आपके बॉयफ्रेंड को प्यार करने लगी हूं. उसे जल्दी से मेरे पास भेज दें.'
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- ये बिल्कुल सही कारण हैं. अभी तक तो मैं सिंगल हूं, लिहाजा मैं शांति से फिल्म देख सकता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details