मुंबई: सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने सोमवार को कहा कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी. 14 जून को सुशांत ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
परम बीर सिंह ने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हम हर एक कोण खंगाल रहे हैं. हमने इस सिलसिले में सुशांत के परिजनों, दोस्तों, डॉक्टर एवं अन्य लोगों के बयान लिए हैं. इसके अलावा हमने सुशांत के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन को भी खंगाला है."
यह पूछे जाने पर कि जैसा कि सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर है कि इस मामले में महाराष्ट्र की कोई बड़ी राजनीतिक हस्ती शामिल लगती है, इस पर सिंह ने कहा कि अब तक की जांच से ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच कर रहे चारों पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. छह दिनों में टीम द्वारा की गई जांच और जमा किए गए सबूत की जानकारी ली.