दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई : मुंबई पुलिस प्रमुख - मुंबई पुलिस प्रमुख सुशांत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई

सुशांत आत्महत्या मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. खबरें यह भी थीं कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले उनके घर पर पार्टी हुई थी. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने सोमवार को कहा कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी.

Mumbai Police Chief about Sushant's home party
Mumbai Police Chief about Sushant's home party

By

Published : Aug 3, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई: सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने सोमवार को कहा कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी. 14 जून को सुशांत ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

परम बीर सिंह ने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हम हर एक कोण खंगाल रहे हैं. हमने इस सिलसिले में सुशांत के परिजनों, दोस्तों, डॉक्टर एवं अन्य लोगों के बयान लिए हैं. इसके अलावा हमने सुशांत के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन को भी खंगाला है."

यह पूछे जाने पर कि जैसा कि सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर है कि इस मामले में महाराष्ट्र की कोई बड़ी राजनीतिक हस्ती शामिल लगती है, इस पर सिंह ने कहा कि अब तक की जांच से ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच कर रहे चारों पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. छह दिनों में टीम द्वारा की गई जांच और जमा किए गए सबूत की जानकारी ली.

वह टीम के साथ एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान रात में 11:00 बजे के आसपास मुंबई महानगरपालिका की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सिटी एसपी को क्वारंटाइन का हवाला देकर उनके हाथ पर मुहर लगा दी.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामला: जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी को जबरन किया गया होम क्वारंटाइन

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटीन करने का जिक्र किया है.

इनपुट -आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details