दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चाइना में नहीं चला रजनीकांत का जादू - 2.0

निर्देशक एस शंकर की '2.0' जिसमें देश के मेगास्टार रजनीकांत और सुपरस्टार अक्षय कुमार लीड रोल्स में थे, चाइना में फ्लॉप हो गई है. ऐसा लगता है कि चाइनीज दर्शक कॉस्टयूम ड्रामा या वीएफएक्स वाली फिल्में नहीं पसंद कर रहे हैं.

2.0

By

Published : Sep 14, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:18 PM IST

मुंबईः भारत के बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों में से एक '2.0' चाइना में मेजर फ्लॉप रही. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2.0 में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार लीड रोल्स में थे, फिल्म 6 सितंबर को चाइना में सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और पहले हफ्ते में कुल मिलाकर 22 करोड़ कमाए.


डॉमेस्टिक बॉक्स-ऑफिस की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की तरह ही 2.0 भी चाइना में फ्लॉप रही. मई 2018 में चाइना में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने कुल मिलाकर सिर्फ 52 करोड़ कमाए थे.

पढे़ं- सिर्फ धोनी का ही नहीं बल्कि रजनीकांत का भी चेपॉक में हुआ धमाकेदार स्वागत

ट्रेड इंसाइडर गिरिश जौहर को लगता है, "अनुमानित कलेक्शन नहीं हुआ है, और हां, दोनों ही फिल्मों ने चाइनीज रिलीज से पहले मिले उछाल के बाद भी अंडरपर्फोर्म किया है. कहानी चाइनीज दर्शकों से मेल नहीं खाई. दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे स्टार्स थे, शुरु में उत्सुकता भी जगी, लेकिन उसके बाद दर्शकों की रूचि खत्म होने लगी, क्योंकि चाइना की लोकल ऑडियंस कहानी के साथ खुद को नहीं जोड़ पाई."
PC- Youtube
चाइना में बेहतर पर्फोर्म करने वाली 'बजरंगी भाईजान', 'दंगल', 'अंधाधुंध', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'इंग्लिश मीडियम' जैसी फिल्मों के बाद बेस्ट एंटरटेनर फिल्मों के फ्लॉप हो जाने से बॉलीवुड को धक्का सा लगा है, खासकर उनके लिए जिन्हें चाइना में मसाला फिल्मों के लिए नया मार्किट लगता था.इससे यह बात तो साफ है कि चाइनीज ऑडियंस कॉस्टयूम ड्रामा या वीएफएक्स वाली फिल्मों के बजाए फैमली ड्रामा और थ्रिलर्स ज्यादा पसंद है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details