मुंबईः भारत के बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों में से एक '2.0' चाइना में मेजर फ्लॉप रही. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2.0 में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार लीड रोल्स में थे, फिल्म 6 सितंबर को चाइना में सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और पहले हफ्ते में कुल मिलाकर 22 करोड़ कमाए.
चाइना में नहीं चला रजनीकांत का जादू - 2.0
निर्देशक एस शंकर की '2.0' जिसमें देश के मेगास्टार रजनीकांत और सुपरस्टार अक्षय कुमार लीड रोल्स में थे, चाइना में फ्लॉप हो गई है. ऐसा लगता है कि चाइनीज दर्शक कॉस्टयूम ड्रामा या वीएफएक्स वाली फिल्में नहीं पसंद कर रहे हैं.
2.0
डॉमेस्टिक बॉक्स-ऑफिस की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की तरह ही 2.0 भी चाइना में फ्लॉप रही. मई 2018 में चाइना में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने कुल मिलाकर सिर्फ 52 करोड़ कमाए थे.
पढे़ं- सिर्फ धोनी का ही नहीं बल्कि रजनीकांत का भी चेपॉक में हुआ धमाकेदार स्वागत
ट्रेड इंसाइडर गिरिश जौहर को लगता है, "अनुमानित कलेक्शन नहीं हुआ है, और हां, दोनों ही फिल्मों ने चाइनीज रिलीज से पहले मिले उछाल के बाद भी अंडरपर्फोर्म किया है. कहानी चाइनीज दर्शकों से मेल नहीं खाई. दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे स्टार्स थे, शुरु में उत्सुकता भी जगी, लेकिन उसके बाद दर्शकों की रूचि खत्म होने लगी, क्योंकि चाइना की लोकल ऑडियंस कहानी के साथ खुद को नहीं जोड़ पाई."Last Updated : Sep 30, 2019, 3:18 PM IST