हैदराबाद : बॉलीवुड में राजनेताओं पर बनीं बायोपिक की भरमार सी चली आ रही है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माई नेम इज रागा के बाद अब सूची में एक और राजनेता का नाम जुड़ गया है.
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर जी हां.... केंद्रीय मंत्री नितन गडकरी भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. नितिन गडकरी पर बनी फिल्म गडकरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
बता दें कि फिल्म का नाम 'गडकरी' रखा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म निर्देशक अनुराग भुसारी ने बताया कि यह फिल्म कोई प्रचार नहीं इसमें सिर्फ सही तथ्यों को ही दिखाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा- "फिल्म में यह नहीं दिखाया जाएगा कि नितिन गडकरी कितने अच्छे इंसान है बल्कि उनके संघर्ष को दिखा जाएगा. फिल्म हर तरह के सही तथ्यों और परेशानियों को दिखाया जाएगा, जिसका उन्होंने सामना किया है. इसमें उनके बचपने से लेकर बड़े होने और फिर एक छात्रनेता से केंद्रीय मंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा."
अनुराग ने बताया- "मैंने 20 लोगों के क्रू साथ मिलकर पिछले साल सितंबर में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था. 6 महीने के रिसर्च के बाद फिल्म को दो महीने में पूरा किया गया. इसकी पूरी शूटिंग नागपुर में ही की गई है. फिल्म के बजट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्माण क्राउड फंडिग के माध्यम से हुआ है. अगर फिल्म का एक प्रोड्यूसर होना अच्छी बात है लेकिन नितिन गडकरी के नाम पर लोग फिल्म में पैसा लगाना चाहते थे तो मैंने सोचा कि यही सही होगा और फिल्म को मुझे मेरे तरीके से बनाने की पूरी आजादी मिलेगी. फिल्म में राहुल चोपड़ा नितिन गडकरी का किरदार निभा रहे हैं. इसकी यूट्यूब पर 5 मार्च से पहले रिलीज होने की संभावना है."