मुंबईः फिल्म निर्माता कपल नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी इंडियन आर्मी पर आधारित फिल्म 'सियाचीन वॉरियर्स' बनाने के लिए साथ काम करने वाले हैं.
यह फिल्म साल 2016 में सियाचिन हिमस्खलन की असली कहानी पर आधारित है. फिल्म के जरिए 21000 फुट की ऊंचाई पर मौसम के कारण भारतीय सैनिक किस तरह से खतरों का सामना करते हैं, उसे दिखाने की कोशिश की जाएगी.
'सियाचिन वारियर्स' का निर्देशन संजय शेखर शेट्टी करेंगे. नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी महावीर जैन के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं.
'सियाचीन वॉरियर्स' के लिए साथ आए नितेश और अश्विनी अय्यर तिवारी - सियाचीन वॉरियर्स में साथ काम करेंगे नितेश और अश्विनी अय्यर तिवारी
फिल्म निर्माता कपल अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है जिसे वह दोनों साथ निर्मित करने वाले हैं. वर्किंग टाइटल 'सियाचीन वॉरियर्स' के नाम से बनाई जा रही फिल्म में 2016 के असली सियाचीन हिमस्खलन को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा.
पढ़ें- आईफा 2020: भोपाल पहुंचे सलमान की झलक पाने के लिए लगा फैंस का जमावड़ा
फिल्म को पीयूष गुप्ता और गौतम वेद ने लिखा है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म निर्माता पति-पत्नी के नए कौलेब प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की.
हाल ही में 'पंगा' बना चुकी अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया.
दोनों निर्माताओं की बात करें तो, नितेश ने साल 2019 में आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'छिछोरे' बनाई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे, वहीं अश्विनी हाल ही में कंगना रनौत के साथ सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'पंगा' लेकर आई थीं.
इनपुट्स- आईएएनएस