मुंबई : अभिनेता निकितिन धीर का कहना है कि उन्हें अपने नए वेब सीरीज 'रक्तांचल' के किरदार पर काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखना और सीखा हुआ भूलना पड़ा.
शो में निकितिन ने वसीम खान की भूमिका निभाई है, वहीं क्रांति प्रकाश झा ने विजय सिंह का किरदार निभाया है.
निकितिन ने कहा, "मैंने पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा, क्योंकि हमारा शो उसी स्थान पर आधारित है. इसके साथ ही मुझे जितने वीडियो मिले मैंने वह सारे देखें, चाहे वह न्यूज क्लिप हो, डॉक्यूमेंटरीज हो या उस क्षेत्र पर आधारित कोई कंटेंट हो. ऐसा इसलिए किया, ताकि मैं वहां की संस्कृति और बोलचाल पर पकड़ बना सकूं."
उन्होंने आगे कहा, "हमनें वर्कशॉप भी कीं और निर्देशक रितम (श्रीवास्तव) ने अपने नजरिए से किरदार को लेकर मेरा मार्गदर्शन भी किया. इससे मुझे अपना किरदार गढ़ने में काफी मदद मिली. इसने मुझे सीखने और उसी समय कई सीखी हुई चीज भूलने में मदद की. मैंने अपने किरदार के साथ जो कुछ किया वह मेरी कल्पना पर आधारित था."