दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रक्तांचल' के लिए मैंने पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा : निकितिन धीर - रक्तांचल के लिए निकितिन धीर ने खूब की तैयारी

निकितिन धीर ने अपनी नई वेब सीरीज 'रक्तांचल' में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा, क्योंकि यह शो उसी स्थान पर आधारित है. साथ ही उन्होंने इसके लिए कई वीडियो भी देखे. ताकि वह वहां की संस्कृति और बोलचाल पर पकड़ बना सकें.

nikitin dheer read a lot watched many videos for raktanchal role
'रक्तांचल' के लिए मैंने पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा : निकितिन धीर

By

Published : May 30, 2020, 5:34 PM IST

मुंबई : अभिनेता निकितिन धीर का कहना है कि उन्हें अपने नए वेब सीरीज 'रक्तांचल' के किरदार पर काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखना और सीखा हुआ भूलना पड़ा.

शो में निकितिन ने वसीम खान की भूमिका निभाई है, वहीं क्रांति प्रकाश झा ने विजय सिंह का किरदार निभाया है.

निकितिन ने कहा, "मैंने पूर्वांचल के बारे में काफी पढ़ा, क्योंकि हमारा शो उसी स्थान पर आधारित है. इसके साथ ही मुझे जितने वीडियो मिले मैंने वह सारे देखें, चाहे वह न्यूज क्लिप हो, डॉक्यूमेंटरीज हो या उस क्षेत्र पर आधारित कोई कंटेंट हो. ऐसा इसलिए किया, ताकि मैं वहां की संस्कृति और बोलचाल पर पकड़ बना सकूं."

उन्होंने आगे कहा, "हमनें वर्कशॉप भी कीं और निर्देशक रितम (श्रीवास्तव) ने अपने नजरिए से किरदार को लेकर मेरा मार्गदर्शन भी किया. इससे मुझे अपना किरदार गढ़ने में काफी मदद मिली. इसने मुझे सीखने और उसी समय कई सीखी हुई चीज भूलने में मदद की. मैंने अपने किरदार के साथ जो कुछ किया वह मेरी कल्पना पर आधारित था."

शो में विजय सिंह और वसीम खान के किरदार समाज में दबदबे के साथ सत्ता के काले पक्ष को सामने लाते हैं.

यह क्राइम ड्रामा वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अस्सी के दशक में हुए थे.

पढ़ें- सुरभि ज्योति के बर्थडे पर बोलीं एकता कपूर 'आज नागपंचमी है क्या?'

सीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है और इसमें विक्रम कोचर, प्रमोद पाठक, चितरंजन त्रिपाठी, सौंदर्या शर्मा, रोंजिनी चक्रवर्ती, बसु सोनी और कृष्णा बिष्ट भी हैं. यह एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details