दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निखिल मलिक को था डर, एक्टिंग के सपने को पूरा करने में नहीं मिलेगा मां-बाप का साथ - Nikhil Malik acting dream

'स्प्लिट्सविला 13' से हाल ही में मशहूर हुए अभिनेता निखिल मलिक अपने करियर को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे पर अपने माता-पिता से इस बारे में बात करने में झिझकते थे.

nikhil malik
nikhil malik

By

Published : Jun 6, 2021, 9:39 PM IST

मुंबई : रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 13' से हाल ही में मशहूर हुए अभिनेता निखिल मलिक का कहना है कि एक्टिंग का ख्याल उनके दिमाग में बचपन से था, लेकिन अपने माता-पिता को इसके बारे में बताने में वह झिझक रहे थे. टीवी पर भले ही शो का प्रसारण अब भी जारी है, लेकिन उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली हैं.

अभिनेता ने बताया, बचपन में मैं ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लेता था, लेकिन दिमाग में एक बात तय थी कि मुझे बनना एक्टर ही है. मुझे डर था कि मेरे माता-पिता मुझे सपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन वे मेरा सहारा बने रहे. अब एक्टिंग ही मेरा सबकुछ है.

दिल्ली के रहने वाले निखिल अपने अभिनय और मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन शुरूआती दिनों में उन्हें काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थीं. पहले उन्होंने एक अभिनय स्कूल में दाखिला लिया था, लेकिन उन्हें लगा कि वह वहां कुछ सीख नहीं पा रहे हैं और इसलिए उन्हें इसे छोड़ना पड़ा.

वह आगे कहते हैं, एक नए शहर में मेरे साथ ऐसा हुआ. मैं बहुत रोया क्योंकि मुझे लगा कि मेरे पैसे बेकार चले गए और अब मैं कहां जाऊंगा.

पढ़ें :-सास-बहू की रूढ़ियों से कहीं बढ़कर है टेलीविजन : अदिति जलतारे

अपने 'स्प्लिट्सविला 13' के अनुभव के बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा, यह अच्छा रहा. इससे मेरे अंदर उत्साह और आगे बढ़ते रहने की भावना आई. इसने मुझे शोहरत दी. अब तो सोशल मीडिया पर भी लोग मुझे फॉलो करने लगे हैं, लेकिन हां अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है.

निखिल का लक्ष्य टीवी, वेब और फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाना है और वह इस दिशा में पूरे समर्पण के साथ लगे हुए हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details