दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महिला प्रधान फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगी निहारिका रायज़ादा - Neelima Azim

फिल्म के मुहूर्त के लिए निकलने के दौरान निहारिका ने सोमवार को एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुहूर्त के बाद शूटिंग शुरू होगी.

Niharica Raizada

By

Published : Jul 29, 2019, 11:45 PM IST

मुंबई: 'बेबी' और 'टोटल धमाल' जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा ने पुष्टि की है कि वह महिलाओं और उनकी स्वतंत्रता पर आधारित एक अनटाइटल्ड वुमन सेंट्रिक फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभा रही हैं.

अपने प्रोजेक्ट के बारे में निहारिका ने कहा, "यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, लेकिन साथ ही यह एक हल्की कॉमेडी है. यह महिलाओं और स्वतंत्रता की बात करती है. यह इस बारे में है कि आज की महिलाएं खुद को कैसे अभिव्यक्त कर रही हैं और समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं."

फिल्म के मुहूर्त के लिए निकलने के दौरान निहारिका ने सोमवार को एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुहूर्त के बाद शूटिंग शुरू होगी.

निहारिका ने कहा, "अभी मैं हरियाणा में फिल्म की शूटिंग के लिए करनाल जा रही हूं. यह 'वॉरियर सावित्री' के बाद मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म है.

निहारिका अपनी अगली फिल्म में नीलिमा अज़ीम के साथ काम करने वाली हैं. नीलिमा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह वास्तव में अच्छी अभिनेत्री हैं और मुझे यकीन है कि मैं उनके साथ काम करते हुए कुछ नया सीखूंगी. मुझे सौभाग्यशाली लगता है कि मैं दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर रही हूं."

अभिनेत्री रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ निहारिका नज़र आएंगी. फिल्म में एटीएस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए वह कठोर तैयारी से गुजर रही हैं.

'सूर्यवंशी' के निर्देशक रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,"वह बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक हैं."

मीडिया से बातचीत के दौरान निहारिका.
'सूर्यवंशी' रिलायंस एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से रोहित शेट्टी और करण जौहर द्वारा निर्मित है. फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details