मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का परिवार धीरे धीरे बड़ा होता जा रहा है और इसमें एक नया मेंबर जीनो नाम का पपी(कुत्ते का बच्चा) शामिल हुआ है.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नए फर बेबी को दुनिया से इंट्रोड्यूस करते हुए जीनो का अपने पति निक के साथ पोज देते हुए प्यारा सा फोटो शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने निक और जीनो की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने बॉयज के साथ वापस.. वेलकम हॉम @ginothegerman.. हम तुम्हें अभी भी सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.'
पढ़ें- अनुपम खेर ने की हेमंत ओबेरॉय से मुलाकात, किया 26/11 के रियललाइफ हीरोज को नमन
छोटे से पपी पर अपने प्यार की बौछार करते हुए निक ने भी दिल लुभाने वाला पोस्ट शेयर करके बताया कि कैसे वह अपनी पत्नी द्वारा दिए गए बेस्ट सर्प्राइज से बेहद खुश हैं.
सिंगर ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्री इस सुबह घर पर बिलकुल ही बेस्ट सर्प्राइज के साथ पहुंची. प्लीज हमारे नए पप जीनो से मिलिए'. वीडियो में जीनो सिंगर के ऊपर खेलते हुए उससे प्यार कर रहा है.
सिंगर ने आगे लिखा, 'इस मॉर्निंग जब से मैं उठा हूं तब से मैं खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पा रहा हूं और फाइनली अहसास हुआ कि क्या चल रहा था. शुक्रिया.'
प्रिंयका ने भी यही वीडियो अन्य पोस्ट में शेयर करते हुए कहा, 'इतना सारा क्यूटनेस एक ही फ्रेम में. हैप्पी ऑल्मोस्ट एनिवर्सरी बेबी.'कपल ने जीनो के लिए अलग से एक इंस्टाग्राम हैंडल क्रिएट किया है, जैसा कि उन्होंने डिआना के लिए किया था. जीनो के पर्सनल अकाउंट पर पहला पोस्ट लिखा हुआ है, 'मैं यहां हूं. मैं घर पर हूं.''द स्काई इज पिंक' स्टार ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं जीनो'. पोस्ट में फोटो भी शेयर की गई है जिसमें जोनास ब्रदर्स के मेंबर अपने नए पप को गोद में लिए हुए हैं.खैर, बता देंकि 37 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में देश की राजधानी में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' के लिए शूटिंग की है.
पढ़ें- थलाइवीः जे. जयललिता का एक्टर से पॉलिटिशन तक का सफर
अपकमिंग फिल्म बुकर प्राइज विनिंग बुक 'द वाइट टाइगर' पर आधारित है जिसे लिखा है अरविंद अडिगा ने.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रैमिन बहरानी जिन्होंने हाल ही में माइकल बी. जॉर्डन और माइकल शैनॉन स्टारर 'फैरेनाइट 451' डायरेक्टर की है, वह इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर रहें हैं.
प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में राजकुमार राव और न्यूकमर एक्टर आदर्श गौरव भी नजर आने वाले हैं, फिल्म के प्रोड्यूसर हैं मुकुल देओरा.
इनपुट्स- एएनआई