दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : निकयांका ने किया पीएम-केयर्स और यूनिसेफ में डोनेट, लोगों से भी की अपील

इंटरनेशनल कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कोविड-19 से बचाव के लिए दुनियाभर की कई संस्थाओं में दान दिया है. इनमें पीएम-केयर्स फंड भी शामिल है. कपल ने पोस्ट साझा करते हुए लोगों से भी दान देने की अपील की.

ETVbharat
कोविड-19 : निकयांका ने किया पीएम-केयर्स और यूनिसेफ में डोनेट, लोगों से भी की अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 12:50 PM IST

मुंबईः स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस ने मंगलवार को बताया कि वे भी अब कई संस्थाओं में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद करते हुए अपना योदगान दे चुके हैं. इनमें पीएम-केयर्स फंड भी शामिल है.

अन्य संस्थाएं जिनमें निकयांका दान दे चुके हैं उनमें यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका, गूंज, डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स, नो किड हंगरी, गिव इंडिया और अन्य फंड्स शामिल हैं.

'फैशन' अभिनेत्री ने नोट लिखते हुए लोगों से भी डोनेशन की अपील की ताकि जरुरतमंदों की मदद की जा सके.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इस वक्त दुनिया को हमारी सबसे ज्यादा जरुरत है. ये संस्थाएं कमाल का काम कर रहे हैं और कोविड19 प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. भूखों को खाना खिला रहे हैं (स्कूल में न पढ़ने वाले बच्चों को भी), डॉक्टर्स और कर्मचारियों को समर्थन दे रहे हैं, कम वेतन वाले लोगों, बेघर समुदायों की मदद कर रहे हैं, और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हमारे साथियों की भी देखभाल कर रहे हैं.'

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'निक और मैंने पहले ही इन संस्थाओं में डोनेट कर दिया हैः @unicef @feedingamerica @goonj @doctorswithoutborders @nokidhungry @give_india और #पीएम-केयर्स फंड. आप लोग जो भी कर रहे हैं उसके लिए शुक्रिया.'

इसके बाद 'स्काई इज द पिंक' स्टार ने लोगों से भी डोनेट करने की अपील करते हुए लिखा, 'इन्हें आपके सपोर्ट की भी जरुरत है, और हम आपको भी डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे. मैं इन सभी संस्थाओं से जुड़ी हुई हूं... कोई भी दान छोटा नहीं होता. साथ मिलकर हम इसे हराने में दुनिया की मदद कर सकते हैं. @nickjonas.'

पढ़ें- दिलजीत ने दिखाई दरियादिली, पीएम केयर्स फंड में देंगे 20 लाख रुपए

यही पोस्ट प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details