मुंबईः स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस ने मंगलवार को बताया कि वे भी अब कई संस्थाओं में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद करते हुए अपना योदगान दे चुके हैं. इनमें पीएम-केयर्स फंड भी शामिल है.
अन्य संस्थाएं जिनमें निकयांका दान दे चुके हैं उनमें यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका, गूंज, डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स, नो किड हंगरी, गिव इंडिया और अन्य फंड्स शामिल हैं.
'फैशन' अभिनेत्री ने नोट लिखते हुए लोगों से भी डोनेशन की अपील की ताकि जरुरतमंदों की मदद की जा सके.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इस वक्त दुनिया को हमारी सबसे ज्यादा जरुरत है. ये संस्थाएं कमाल का काम कर रहे हैं और कोविड19 प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. भूखों को खाना खिला रहे हैं (स्कूल में न पढ़ने वाले बच्चों को भी), डॉक्टर्स और कर्मचारियों को समर्थन दे रहे हैं, कम वेतन वाले लोगों, बेघर समुदायों की मदद कर रहे हैं, और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हमारे साथियों की भी देखभाल कर रहे हैं.'