दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निक के दिल तक पहुंची प्रियंका की 'द स्काई इज पिंक' - Nick Jonas and Priyanka Chopra

अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनास पत्नी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आगामी रिलीज 'द स्काई इज पिंक' की तारीफ की और प्रियंका के काम की सराहना की. फिल्म 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 9, 2019, 10:15 PM IST

लॉस एंजेलिस: निक जोनास ने वाइफ प्रियंका चोपड़ा को उनकी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के लिए सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर निक ने 'द स्काई इज पिंक' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, यह फिल्म कई मायनों में उनके दिल को छू गई.

पढ़ें: 'वॉल ऑफ लव' को लॉन्च कर प्रियंका-फरहान ने जीता फैंस का दिल

निक ने लिखा, 'इस फिल्म ने कई तरह से मेरे दिल को छुआ है. स्टोरी काफी बोल्ड और खूबसूरत है, जिसे एक बेहतरीन कास्ट के जरिए निर्देशक शोनाली बोस ने शानदार तरीके से कहा है. एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा के काम पर मुझे गर्व हो रहा है. तुमने मुझे मुस्कुराने, हंसने और रोने पर मजबूर कर दिया और मैं जानता हूं कि तुम इस फिल्म के जरिए बहुत से लोगों की जिंदगी पर असर डालने वाली हो.'

पोस्ट में निक ने आगे लिखा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. 'द स्काई इज़ पिंक' की कास्ट, क्रू और क्रिएटिव टीम को बधाई. आपको बहुत गर्व होना चाहिए. हर किसी को इस फिल्म को जरूर देखने जाना चाहिए.' प्रियंका ने इस पोस्ट का प्यार से जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद मेरी जान.'

आपको बता दें कि, तीन साल बाद प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने जा रही है. उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'जय गंगाजल' 2016 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह एबीसी की सीरीज 'क्वांटिको' के साथ ही हॉलीवुड में काम करने चली गई थी. 2017 में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' आयी, जिसके बाद उन्होंने 'ए किड लाइक जेक' और 'इजंट इट रोमांटिक?' में काम किया. 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित सराफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर था. फिल्म 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details