दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका संग निक ने 'हौली हौली' पर किया भांगड़ा - प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका और निक का डांस वीडियो भाभी डैनियल जोनास ने शेयर किया. पंजाबी गाने पर निक का ये डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Nick Jonas dances to Hauli Hauli on his birthday

By

Published : Sep 18, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:56 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों एक वीडियो के चलते काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में निक का जन्‍मदिन था. इस मौके पर प्रियंका ने निक के साथ एक स्‍पेशल डेट प्‍लान करी. वहीं विदेशी बॉय निक बॉलीवुड के गाने पर नाचते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो निक के भाई केविन जोनास की पत्नी डैनियल जोनास ने शेयर किया. इस वीडियो में निक और प्रियंका बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन के गाने 'हौली हौली गिद्दे विच' पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं.

आप देखेंगे कि निक प्रियंका का स्टाइल कॉपी करते हुए डांस करना शुरू करते हैं. लेकिन जल्द ही रुक जाते हैं. वहीं प्रियंका निक के स्टाइल पर हंसते हुए डांस जारी रखती हैं. नाचते हुए प्रियंका की हंसी बंद नहीं होती. यहां तक कि इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए भी प्रियंका ने अमेजिंग के साथ-साथ Haha भी लिखा.

इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो निक के डांस का मजाक बना रहे हैं. अमन नाम के यूजर ने लिखा, निक को डांस करना नहीं आता. लेकिन हम फिर भी उन्हें पसंद करते हैं. आफिया ने लिखा, ये बेहद प्यारे हैं. जेसिका ने लिखा, हर कोई इस प्यारे इंसान को पसंद करता है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details