कान्स में प्रियंका को सपोर्ट करने पहुंचे पति निक, हाथों में हाथ डाले दोनों ने मारी एंट्री - Cannes 2019
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ शुक्रवार को 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं. दोनों ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की. प्रियंका ने इस दौरान लेस बेल्ट के साथ आईस ब्लू गाउन पहना था. वहीं निक सूट के साथ स्निकर्स पहने नज़र आए.
![कान्स में प्रियंका को सपोर्ट करने पहुंचे पति निक, हाथों में हाथ डाले दोनों ने मारी एंट्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3316685-177-3316685-1558171223030.jpg)
Priyanka Chopra
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने पहुंची हुई हैं. गायक-अभिनेता निक जोनास कान फिल्म महोत्सव के 72 वें संस्करण के रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के डेब्यू करते वक्त भले ही शामिल नहीं हो पाए हों, लेकिन वह गाला के दूसरे दिन उनका साथ देने के लिए समय पर पहुंचे.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में प्रियंका और निक.
Last Updated : May 18, 2019, 3:17 PM IST