मुंबईः राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'न्यूटन' को रिलीज हुए रविवार को पूरे दो साल हो गए हैं. न्यूटन को पिछले साल 90वें ऑस्कर अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म के तौर पर सेलेक्ट किया गया था.
फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी क्रिटिकलीअक्लेम्ड फिल्म 'न्यूटन' के दो साल पूरे होने के मौके पर कहा कि यह फिल्म उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगी.
अभिनेता ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'न्यूटन के 2 साल. यह फिल्म कई वजहों से मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.'