सांसद बन दिल्ली आईं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां, फोटो देख ट्रोल करने लगे यूजर्स - मिमी चक्रवर्ती
बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत दहां तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची. पहले दिन अभिनेत्रियों ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अमूमन सांसद नहीं किया करते. जिसके बाद ट्रोलर्स ने संसाद में पहले दिन पहनी गई ड्रेस पर जमकर ट्रोल किया.
मुंबई : बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की नव-निर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. दोनों सांसदों ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट के शेयर करने के बाद से ही दोनों युवा सांसदों को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, दोनों को पहले दिन पहनी गई ड्रेस के कारण निशाने पर लिया गया है. हाल ही में जादवपुर से टीएमसी सासंद मिमी चक्रवर्ती ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने सफेद शर्ट, जींस और स्नीकर्स पहन रखे थे. इसे लेकर ही वह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई.