मुंबई :क्रिसमस की खुशी को बढ़ाते हुए अमेजन प्राइम वीडियो डेविड धवन की 45वीं फिल्म कूली नं.1 का वर्ल्ड प्रीमियर लेकर आ रहा है.
आगामी अमेजन ओरिजिनल फिल्म कूली नं.1 के ट्रेलर के सफल लॉन्च के बाद, इस फिल्म के निर्माताओं ने आज इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी से एक जोशीला गाना ‘तेरी भाभी’ लॉन्च किया है.
इस सुरीले गाने में वरुण धवन और सारा अली खान नज़र आएंगे और इसे गाया है जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने. इसकी धुन जावेद-मोहसिन ने तैयार की है और इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा है.
आपके पैर थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह गाना कूली नं. 1 में वरुण धवन और सारा अली खान की मनोरंजक जोड़ी के बीच केमिस्ट्री की झलक देता है और दोनों ही कलाकार इस फिल्म के जरिए पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं.