मुंबई : मैग्नम ओपस 'आरआरआर' के निर्माताओं ने मंगलवार को तेलुगू नव वर्ष के अवसर पर फिल्म से एक नया पोस्टर शेयर किया है. निर्देशक एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है.
तस्वीर में राम चरण और जूनियर एनटीआर को लोगों के भीड़ के बीच देखा जा सकता है, भीड़ ने दोनों को हाथ में उठा रखा है.
पढ़ें : 'थप्पड़' फिल्म के अभिनेता पावेल गुलाटी बिग बी संग 'गुडबाय' में आएंगे नजर
फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों कलाकार भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में देखा जाएगा और राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में होंगे.
पढ़ें : 83 की उम्र में समुद्र में डाइविंग करते दिखीं वहीदा रहमान
बता दें कि 'आरआरआर', एक काल्पनिक कहानी है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.