दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी: कृति खरबंदा - Karwaan

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति खरबंदा ने कहा, 'मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी.' वह शादी कर साधारण जीवन व्यतीत करना चाहती थीं. कृति ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की थी.

मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी: कृति खरबंदा

By

Published : Aug 12, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:48 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कृति खरबंदा 'शादी में जरूर आना', 'कारवां', और 'यमला पगला दीवाना: फिर से' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उनका कहना है कि, वह कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं. कृति ने आईएएनएस से बताया कि, 'मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, बल्कि मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी. इसलिए, जब बॉलीवुड में या दक्षिण में काम करने की बात आती है, तो मैं भाषा के आधार पर फिल्मों का चयन नहीं करती.

जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तब दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने के रूप में नहीं देखा. अब भी जब मैं एक तमिल फिल्म या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं, तो मैं इसे बिना किसी अंतर के साथ करती हूं. इससे पहले वह 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना', 'कारवां', और 'यमला पगला दीवाना: फिर से' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने 'गुगली', 'सुपर रंगा', 'ब्रूस ली द फाइटर' जैसी फिल्मों के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में एक अभिनेत्री के रूप में लोकप्रियता हासिल की.

फिल्मों में दिखने के अलावा, वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मैगज़ीन कवर पर एक पसंदीदा चेहरा बन गई हैं. यह पूछे जाने पर कि वह स्टाईल को कैसे परिभाषित करती हैं तो कृति ने कहा, 'जब हम कुछ भी पहनते हैं, चाहे वह कुछ भी हो. एक पोशाक, जूते या आभूषण. उसमें हमेशा हमें फैशनेबल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी ध्यान रखना चाहिए.

कृति अपनी आगामी फिल्मों में 'हाउसफुल 4', 'पागलपंती', 'शेहर' और तमिल फिल्म 'वान' में नज़र आने वाली हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details