दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिलजीत ने खोला राज, कभी ऑफर ही नहीं की गई एक्शन फिल्म - Phillauri

35 वर्षीय कलाकार दिलजीत दोसांझ की हालिया रिलीज फिल्म 'अर्जुन पटियाला' है. दिलजीत ने साल 2011 में 'लायंस ऑफ पंजाब प्रेजेंट्स' से एक्टिंग में अपने सफर की शुरुआत की थी.

Diljit about action film

By

Published : Jul 31, 2019, 11:36 PM IST

मुंबई: पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उन्हें कभी भी एक्शन फिल्म ऑफर नहीं की गई और अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वह इस पर जरूर काम करना पसंद करेंगे.

दिलजीत ने आईएएनएस को बताया, "राजेश खन्ना जी, महमूद जी और गोविंदा सर मेरे पसंदीदा हैं (और) मुझे कभी भी एक्शन फिल्म ऑफर नहीं की गई है. अगर मुझे किसी एक्शन फिल्म का प्रस्ताव मिला और अगर कहानी दमदार होगी तो मैं जरूर करूंगा."

बॉलीवुड में सत्तर के दशक से 2000 के दशक की शुरुआत तक एक्शन शैली काफी प्रमुख रही थी, लेकिन एक स्थिर मार्केट ढूंढने का इसका प्रयास आज भी जारी है.

Read more: सनी लियोन ने बोला अपना मोबाइल नंबर, उड़ गई इस युवक की नींद

35 वर्षीय इस कलाकार की हालिया रिलीज फिल्म 'अर्जुन पटियाला' है. दिलजीत ने साल 2011 में 'लायंस ऑफ पंजाब प्रेजेंट्स' से एक्टिंग में अपने सफर की शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने 'उड़ता पंजाब', 'फिल्लौरी' और 'सूरमा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा और एक गायक के तौर पर भी खूब सफल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details