दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ओटीटी पर रिलीज होगी 'सड़क 2', सोशल मीडिया पर मिली बॉयकॉट की धमकी - सड़क 2 नया पोस्टर

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद आलिया भट्ट के खिलाफ शुरू हुए बॉयकॉट कैंपेन में उनकी नई फिल्म 'सड़क 2' पर भी निशाना साधा गया है. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया और फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए कहा.

sadak 2 cast, sadak 2, boycott sadak 2, ETVbharat
ओटीटी पर रिलीज होगी 'सड़क 2', सोशल मीडिया पर मिली बॉयकॉट की धमकी

By

Published : Jun 29, 2020, 9:32 PM IST

मुंबई: फिल्मकार महेश भट्ट ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'सड़क 2' के पोस्टर को जारी किया, जिसमें उनकी बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इसे जारी करने के तुरंत बाद ही उन्हें काफी ट्रोलिंग और घृणा का सामना करना पड़ा.

स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से भट्ट को भी तमाम अन्य सेलेब्रिटीज की तरह बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और बाहर से आने वाली प्रतिभाओं संग गलत रवैया अपनाने के आरोप लगे.

सोमवार को भट्ट ने एक कैप्शन के साथ पोस्टर को जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जब आप एक अंत तक आते हैं, तब आपको पता चलता है कि यह कोई अंत नहीं है.'

उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने फिल्मकार की आलोचना की, उन्हें सुशांत की मानसिक स्थिति को खराब तरीके से बताने के लिए जिम्मेदार बताया और 'सड़क 2' के बहिष्कार करने की भी धमकी दी.

एक यूजर ने लिखा, 'दोस्तों, जिसने 26/11 को आरएसएस की साजिश बताया, उसके खुद के बेटे ने जगहों को पहचानने में आतंकियों की मदद की, सुशांत को मानसिक रूप से अस्थिर घोषित करने का प्रयास किया, अपनी बेटी से भी कम उम्र की लड़की से इसने रिश्ता रखा, घटिया किस्म का इंसान है..पता नहीं यह आदमी जेल में क्यों नहीं है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब आप जानबूझकर किसी की जिंदगी का अंत कर देते हैं, तो जल्द ही आपका भी अंत होने लगता है.'

किसी और यूजर ने लिखा, 'हमें कोई दिलचस्पी नहीं है.. भाड़ में जाओ.'

पढ़ें- विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में स्टार पावर ट्रेंड पर उठाए सवाल, ट्विटर पर की आलोचना

सोमवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ हुई लाइव चैट में आलिया भट्ट ने शामिल होकर फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details