चेन्नई: हाल ही में अभिनेत्री श्रुति हासन ने प्लास्टिक सर्जरी करवाया. जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थीं. लोग अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे.
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर की थी और कहा मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है क्योंकि मैंने ऐसे ही रहना चुना है.
अभिनेत्री के इस पोस्ट पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके बहादुरी की प्रशंसा की. नेटिजेंस भी शांत नहीं रह सके, उन्होंने भी श्रुति की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा, 'श्रुति, तुम जैसी हो वैसे ही एक बेहतरीन इंसान हो. नफरत करने वालों को अपने उपर कभी हावी मत होने दो.'दूसरे ने लिखा, 'आप अद्भुत हैं.'
अभिनेता डिनो मोरिया ने भी श्रुति की प्रशंसा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, बहुत अच्छी बात. अपनी शर्तों पर जीवन जीएं.'
इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में, अभिनेता ने कहा कि वह प्लास्टिक सर्जरी को बढ़ावा नहीं देते हैं, लेकिन साथ ही, उनका मानना है कि लोगों को उनकी सूरत बदलने के लिए आलोचना नहीं करनी चाहिए.
ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए साझा किए गए फोटो के साथ श्रुति ने कैप्शन में लिखा था कि, 'मैंने पिछले पोस्ट के तुरंत बाद इस पोस्ट को शेयर करना सही समझा, मैं आपको बताती हूं क्यों? मैं वह व्यक्ति नहीं जो दूसरे की विचारधारा पर चलूं. लेकिन जब लोग आपको बार-बार कुछ न कुछ गलत बोलते हैं, जैसे ये बहुत मोटी है, ये बहुत पतली है, तो ऐसी कुछ चीजें इग्नोर करना कई बार भारी पड़ जाता है. यह दो फोटो मैंने तीन दिन के अंतर से ली हैं. मैं जानती हूं कि बाहरी दुनिया में बैठी महिलाएं समझ चुकी होंगी और खुद को रिलेट कर चुकी होंगी कि मैं आगे क्या लिखने जा रही हूं. मैं शुक्रगुजार हूं अपने हॉर्मोन्स की जिन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर खुश रखा और सपोर्ट किया. मैंने इतने सालों में जो जी-तोड़ मेहनत की है और सभी के साथ अच्छे संबंध भी रखे हैं, वह आसान नहीं था. लेकिन मैंने ऐसा किया. दुख मेरे लिए लेना आसान नहीं था, शारीरिक रूप से मैं बेहतर नहीं थी लेकिन मेरे लिए वो बात आसान रही जब मैंने आप सभी के साथ अपनी जर्नी शेयर की.'
पढ़ें : अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता का पता लगाना चाहता हूं : अभिमन्यु दसानी
श्रुति ने आगे लिखा, जो व्यक्ति फेमस है वह भी दूसरों के बारे में धारणा नहीं बनाता है. कभी नहीं. यह अच्छी बात नहीं है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यही मेरी जिंदगी है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है क्योंकि मैंने ऐसे ही रहना चुना है. क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? नहीं. क्या मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं. मैंने खुद ही ऐसे रहना चुना है. हम खुद से और दूसरों से भी सबसे बड़ी चीज क्या मांग सकते हैं, वह यह कि आपकी बॉडी और दिमाग में जो बदलाव हो रहे हैं उन्हें अपनाएं. सभी से प्यार करें और रिलेक्स करें. मैं हर रोज खुद को खुद से प्यार करना सिखा रही हूं, आप भी करें, अच्छा लगेगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री इस समय काजोल संग एक शॉर्ट फिल्म में व्यस्त हैं. इनकी शॉर्ट फिल्म 'देवी' रिलीज होने के लिए तैयार है.