दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंटरनेट यूजर्स ने की मांग, कमल हासन मांगे तमिल स्टार रेखा से माफी - कमल हासन तमिल स्टार रेखा अनप्लांड किस

वेटरन सुपरस्टार कमल हासन से इंटरनेट यूजर्स यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें तमिल स्टार रेखा से उस 'अनप्लांड किस' के लिए माफी मांगनी चाहिए जो उन्होंने 1986 की फिल्म 'पुन्नागई मन्नान' में अभिनेत्री को किया था. हाल ही में अभिनेत्री ने इंटरव्यू में इस पूरी घटना का खुलासा किया.

ETVbharat
इंटरनेट यूजर्स ने की मांग, कमल हासन मांगे तमिल स्टार रेखा से माफी

By

Published : Feb 25, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:48 PM IST

चेन्नईः तमिल अभिनेत्री रेखा ने हाल ही में 1986 की फिल्म 'पुन्नागई मन्नान' में कमल हासन द्वारा किए गए 'अनप्लांड किस' के बारे में खुलासा किया, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है. कई इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि वेटरन सुपरस्टार को अभिनेत्री से उस किस के लिए माफी मांगनी चाहिए.

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उस समय वह सिर्फ 16 साल की थी और बिना उनसे बातचीत किए यह किस फिल्माया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल स्टार रेखा ने मीडिया को बताया, 'मैंने यह 100 बार कहा है. उन्होंने यह सीन बिना मेरी जानकारी के शूट किया था. लोग मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछते हैं और मैं तंग आ चुकी हूं.' अभिनेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्वर्गीय सिनेमा लेजेंड के. बालाचंदर और कमल हासन ने उन्हें फंसा कर यह सीन शूट किया था.

हालांकि अभिनेत्री ने यह भी साफ किया कि किस की वजह से स्क्रीन पर कुछ जरूरी भाव भी नजर आए.

पढ़ें- 'हे राम' में शाहरूख की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'किस स्क्रीन पर भद्दा या जोर-जबरदस्ती जैसा नहीं लग रहा था. उसकी जरूरत थी, लेकिन मैं छोटी लड़की थी और मुझे इसके बारे में नहीं पता था. उन्होंने (निर्देशक बालाचंदर) कहा कि 'कमल, अपनी आंखें बंद करो, तुम्हें याद है जो मैंने बताया, ठीक है? और कमल ने कहा हां उन्हें याद है. फिर हमें 1..2..3 के साथ कूदना था. हमने किस किया और फिर कूदे. जब मैंने थिएटर में उसे देखा तब पता चला कि इसका कितना असर पड़ा था.'

रेखा उस समय सिर्फ 16 साल की थीं और उन्होंने सिर्फ दसवीं पास करने के बाद ही फिल्म की थी. उन्हें यह भी बताया गया था कि सेंसर बोर्ड किस सीन को पास नहीं करेगा.

हालांकि जब भी उन्होंने किसी को यह कहा कि उनकी मर्जी के बिना किस शॉट फिल्माया गया है तो कोई यकीन नहीं करता था और कमल को इस बात का पता था. अभिनेत्री ने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें इस बारे में पता होता तो वह कभी भी किस के लिए राजी नहीं होतीं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details