हैदराबाद: फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' को कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर हिंदू श्रद्धा को बदनाम करने के लिए सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाश झा को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.
बता दें कि 'आश्रम' के पहले सीजन के रिलीज से पहले प्रकाश झा ने एक डिसक्लेमर वीडियो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वे सभी गुरुओं और उनके प्रतिष्ठानों का सम्मान करते हैं, वे सभी धर्मों और लोगों के विश्वास का सम्मान करते हैं. जाहिर तौर पर लोगों पर इस डिसक्लेमर वीडियो का कोई असर नहीं है.
आज सुबह से ही #बैनआश्रमवेब सीरीज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों ने इसे सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने की साजिश कहा, वहीं अन्य लोगों ने इसे हिंदू संतों और संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास बताया. गौरतलब है कि नवंबर में, करणी सेना ने आश्रम के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था.
पढ़ें : दूसरों की राय बदलकर उन्हें डराना गलत है : प्रकाश झा
यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्टर बॉबी देओल इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है. इसके अलावा अन्य किरदारों में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहानकर, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी, तुषार पांडे और सचिन श्रॉफ नजर आये थे.