हैदराबाद : रूस और यूक्रेन के बीच आठवें भी दिन भी युद्ध जारी है. रूस बीते आठ दिनों से यूक्रेन पर लगातार मिसाइल बरसा रहा है. रूस का यह अड़ियल और अमानवीय रवैया देख कई देश उसके खिलाफ हो गये हैं. कुछ देशों ने रूस को आर्थिक रूप से परेशान करने की कोशिश की, तो कुछ ने रूस को होने वाली तेल की सप्लाई भी रोक दी है. इससे पहले गूगल ने रूस के कई चैनल को ब्लॉक कर दिया था. अब इस कड़ी में ओटीटी की दुनिया का बिग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बड़ा कदम उठाया है.
नेटफ्लिक्स ने कह दिया है कि वह रूस के किसी भी चैनल और कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा. नेटफ्लिक्स ने रूस-यूक्रेन के मद्देनजर रूस के कानूनों को नजरअंदाज कर दिया है.
नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'मौजूदा हालत को देखते हुए, इन चैनलों को अपनी सेवा में जोड़ने की हमारी कोई योजना नहीं है'.