मुंबई : नेटफ्लिक्स ने प्रियंका चोपड़ा जोनास अभिनीत 'द व्हाइट टाइगर' का पहला ट्रेलर रिलीज किया है. यह फिल्म इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित है.
अरविंद अडिगा द्वारा लिखित 'द व्हाइट टाइगर', समाज में वर्गीकरण और उसके संघर्ष की कहानी है. इस कहानी को बलराम के नजरिए से बताया जाता है, जो एक निम्न-वर्गीय नागरिक है और एक अमीर आदमी और उसकी पत्नी के लिए ड्राइवर का काम करता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, चौंकाने वाले मोड़ के साथ पात्रों के जीवन में बदलाव आते हैं. इसमें गरीबी, भ्रष्टाचार और वर्गीकरण को भी दिखाया गया है.
'द व्हाइट टाइगर' न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर और 2008 के मैन बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित है.
हाल ही में प्रियंका ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था.