मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नील नितिन मुकेश इस वक्त लॉकडाउन के चलते अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. नील अक्सर ही अपनी बेटी नूरवी की वीडियोज फैंस के लिए पोस्ट करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नूरवी का एक वीडियो पोस्ट किया है. जो बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है.
नील ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आश्चर्य में है कि पापा क्यों उसके गाल खींचते रहते हैं.''
दरअसल वीडियो में नूरवी खुद अपने गाल खींचती नजर आ रही हैं और उसके साथ ही शरारत भरी आवाजें भी निकालती सुनाई दे रही हैं.
कुछ दिन पहले भी नील ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी बेटी नर्सरी राइम 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' पढ़ती नजर आई थीं.