हैदराबाद :बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक नील नितिन मुकेश शनिवार (15 जनवरी) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. नील गायक नितिन मुकेश के बेटे और हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक मुकेश के पौते हैं. नील ने बॉलीवुड में टिकने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभिनय की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि नील बतौर चाइल्ड स्टार अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं, बावजूद इसके वह स्टारडम हासिल नहीं कर सके. बात करेंगे कि आखिर कहां हैं नील नितिन मुकेश और इन दिनों वह क्या कर रहे हैं?
चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं नील
नील ने बतौर बाल कलाकार फिल्म 'विजय' और 'जैसी करनी वैसी भरनी' में काम किया था. नील नितिन मुकेश ने बतौर अभिनेता 2007 में फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद नील को 'आ देखें जरा', 'जेल', 'लफंगे परिंदे', 'प्लेयर' और '3जी' सहित कई फिल्मों में देखा गया.
20 से ज्यादा फिल्में फिर फ्लॉप
नितिन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसमें से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी.