दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नील नितिन स्टारर थ्रिलर 'बाईपास रोड' की रिलीज डेट फाइनल - Manish Chaudhari

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश स्टारर अगली थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'बाईपास रोड' 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस मर्डर मिस्ट्री को नील के भाई नमन नितिन मुकेश डायरेक्ट करेंगे.

नील नितिन स्टारर थ्रिलर 'बाईपास रोड' की रिलीज डेट फाइनल

By

Published : Aug 12, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:14 PM IST

मुंबई: फिल्म शौकीनों के लिए अच्छी खबर, नील नितिन मुकेश अभिनीत 'बाईपास रोड' 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. नील के भाई नमन नितिन मुकेश इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट और स्क्रिप्टिंग कर रहे 'लफंगे परिंदे' के अभिनेता ने भी उत्साह व्यक्त किया और कहा, 'थ्रिलर जॉनर मेरी पहली फिल्म है. मैंने 'जॉनी गद्दार' के साथ अपनी फिल्म की पारी की शुरुआत की. यह मेरे करियर का अब तक का सबसे अच्छा अनुभव है. मैं हमेशा सोचता था कि अच्छे थ्रिलर बनाने वाले सीमित फिल्मकार क्यों थे.'

नील के भाई नमन नितिन मुकेश 'बाइपास रोड' के साथ प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री है और उम्मीद की जा रही है कि सिनेफिल्स को अपनी सीटों पर बनाए रखा जाएगा. नमन ने कहा, 'आज इंडस्ट्री में सीमित संख्या में थ्रिलर होने की संभावना है. एक विषय के रूप में गृह आक्रमण का अधिक हद तक प्रयोग नहीं किया गया है और हमने वहां एक अवसर की पहचान की है. हमें उम्मीद है कि हम 'बाईपास रोड' के साथ एक नया बेंचमार्क सेट कर सकते हैं.'

फिल्म में अदा शर्मा, रजित कपूर, गुल पनाग, सुधांशु पांडे, मनीष चौधरी और ताहिर शब्बीर भी हैं, और एनएनएम फिल्म्स और मिराज समूह के मदन पालीवाल द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. 'बाइपास रोड' के अलावा अभिनेता जल्द ही प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत 'साहो' में एक विरोधी के रूप में दिखाई देंगे. सुजीत द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर 30 अगस्त 2019 को तीन भाषाओं में आने वाली है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details