दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा कक्कड़ के जन्मदिन पर पति रोहनप्रीत ने शेयर किया खास पोस्ट - नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर उनके पति रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

neha
neha

By

Published : Jun 6, 2021, 7:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है.

नेहा संग फोटो साझा करने के साथ-साथ उन्होंने अपने दिल का हाल भी बयां किया है. उन्होंने कहा कि वो नेहा को हर खुशी देंगे. रोहनप्रीत ने नेहा के साथ वाली एक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, हे माय लव माय क्वीन. द नेहा कक्कड़...आज आपका जन्मदिन है. मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर एक दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा. आप मुझे हर एक वे में प्यारे लगते हो. मैं वादा करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा.. मैं आपका पति बनकर सम्मानित महसूस करता हूं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार.

पढ़ें :-सोनाक्षी सिन्हा ने जन्मदिन पर मांगी कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ

बता दें कि बर्थडे गर्ल नेहा ने इंडियन आइडल से अपने करियर की शुरुआत बतौर कंटेस्टेंट के रुप में की थी. इस शो ने ही उनके बुलंदी पर पहुंचने के द्वार खोले थे.

नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने हर खास पल को साझा करती हैं. नेहा कक्कड़ ना सिर्फ अपने गानों से बल्कि अपनी मुस्कुराहट से भी सभी का दिल जीत लेती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details