दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी - Rohanpreet

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शनिवार को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Neha Kakkar, Rohanpreet have a Gurdwara wedding
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी

By

Published : Oct 25, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शनिवार को गुरुद्वारे में रोहनप्रीत संग पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जल्द ही वायरल होना शुरू हो गई हैं. स्नैपशॉट, क्लिप में नेहा और रोहनप्रीत शहर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

नेहा पीच लहंगा पहनी हुई हैं, वहीं रोहनप्रीत मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं.

नेहा के भाई संगीतकार-गायक टोनी कक्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया.

क्लिप में, शादी में आए मेहमान ढोल बीट्स पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही नेहा ने अपने हल्दी और मेहंदी समारोह से कुछ तस्वीरें साझा की थीं.

नेहा ने इसके कैप्शन में लिखा था, "मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना रोहनप्रीत के नाम की."

नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो 'नेहू दा ब्याह' जारी किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details