दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रेग्नेंसी से खुश नेहा कक्कड़ ने नए गीत 'ख्याल रखया कर' का किया खुलासा - neha kakkar new song

नेहा कक्कड़ और उनके गायक पति रोहनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर के साथ सबको चौंका दिया. इसके बाद नेहा ने अपने नए गीत 'ख्याल रखया कर' की घोषणा कर दी है.

neha kakkar
neha kakkar

By

Published : Dec 19, 2020, 5:28 PM IST

मुंबई : गायिका नेहा कक्कड़ ने शनिवार को अपनी प्रेग्नेंसी का जश्न मनाने के लिए एक नए गीत की घोषणा की. उनका नया गीत 'ख्याल रखया कर' 22 दिसंबर को रिलीज होगा. इस गीत की घोषणा नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के एक दिन बाद की.

शुक्रवार को नेहा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह अपने पति गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफतौर पर नजर आ रहा है.

पढ़ें :-नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी

इस साल अक्टूबर में नेहा और रोहनप्रीत शादी के बंधन में बंधे थे.

'ख्याल रखया कर' के वीडियो में नेहा को पति रोहनप्रीत के साथ दिखाया गया है. इस गीत के बोल बब्बू ने लिखे हैं, जबकि इसे कंपोज रजत नागपाल ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details