दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा का नया गाना 'जिनके लिए' रिलीज, सेट पर हो गई थीं इमोशनल - नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ और जानी का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘जिनके लिए’ रिलीज हो गया है. गाने में प्यार में मिले धोखे की दास्तान सुनाई गई है. यह जानी के एल्बम का दूसरा गाना है. इसके पहले ‘पछताओगे’ रिलीज हुआ था.

ETVbharat
नेहा का नया गाना 'जिनके लिए' रिलीज, सेट पर हो गई थीं इमोशनल

By

Published : Mar 31, 2020, 4:56 PM IST

मुंबई : सिंगर नेहा कक्कड़, जिनको अक्सर टीवी शो में भावुक होते देखा जा सकता है, वह अपने नए सॉन्ग 'जिनके लिए' के वीडियो शूटिंग के दौरान रो पड़ीं.

इस सॉन्ग के वीडियो में नेहा और जानी को एक विवाहित जोड़े की तरह दिखाया गया है, जो अपने जीवन के कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.

नेहा फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर पूरी तरह से शांत थीं. उन्हें खुद को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ता था. वीडियो का एक दृश्य जहां नेहा को शूटिंग के दौरान रोना था, उस दृश्य में वह वास्तव में रो पड़ीं.

जानी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, "मुझे उसे सिखाने या मार्गदर्शन देने की जरूरत नहीं थी. उसने एक पेशेवर की तरह काम किया. मैंने हमेशा जानी के काम की प्रशंसा की है. मैं कहती हूं कि वह हमारी पीढ़ी का गुलजार है. वह शानदार गाने बनाता है."

'जिनके लिए' गाना यूट्यूब के टी-सीरीज चैनल पर आउट हो चुका है.

बता दें कि बी प्राक ने गाने को म्यूजिक दिया है. गाने को जानी ने ही कंपोज किया है और उन्होंने ही लिरिक्स लिखे हैं.

पढ़ें- 'पछताओगे' के बाद आ रहा है 'जिनके लिए', जमेगी जानी और नेहा कक्कड़ की जोड़ी

ये सॉन्ग जानी की एलबम जानी वे का सॉन्ग है. इस एलबम में 7 गाने होंगे. ये गाना दूसरे नंबर का है. पहला गाना विक्की कौशल और नोरा फतेही का पछताओगे था. पछताओगे गाने को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. इसे अरिजीत सिंह ने गाया था. अब नेहा कक्कड़ का ये सॉन्ग ‘जिनके लिए’ रिलीज हो गया है.

नेहा की बात करें तो वह किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों रियलिटी शो इंडियन आइडल में आदित्य नारायण संग उनकी फेक शादी ने तो खूब सूर्खियां बटोरी थीं. दोनों की फेक शादी लंबे समय तक चर्चा में रही थीं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details