दिल्ली

delhi

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का हुआ रोका, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 21, 2020, 10:33 AM IST

हाल ही में रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करने के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने अब अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत खूबसूरत आउटफिट में एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh make it official with Roka ceremony
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का हुआ रोका, वीडियो वायरल

मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की रोका सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है.

नेहा ने अपने रोका का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. ये नेहा की शादी की पहली रस्म है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

नेहा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर रोहनप्रीत ने एक प्यारा सा कमेंट किया है. उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए और भगवान का शुक्रिया किया.

रोहनप्रीत ने लिखा, 'यह मेरा बेस्ट दिन है, बेस्ट मोमेंट है. शुक्र है भगवान का.'

वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास ढोल भी बज रहे हैं.

नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नेहू दा व्याह कल रिलीज हो रहा है. तब तक मेरे फैंस और 'नेहूप्रीत' लवर्स के ल‍िए एक छोटा तोहफा. हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप. मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं. शुक्रिया मिसेज एंड मिस्‍टर कक्‍कड़, मतलब मम्‍मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए."

इस पर रोहनप्रीत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "बाबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं...बेस्ट डे, बेस्ट मोमेंट… शुक्र आ मेरे रब दा."

इससे पहले भी ने रोहनप्रीत सिंह के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो उस वक्त का है जब नेहा पहली बार रोहनप्रीत के पैरेंट्स से मिली थीं. वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा और रोहन ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा है और दोनों काफी खुश दिख रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, "जिस दिन रोहनप्रीत ने अपने पैरेंट्स और परिवार से मिलवाया. लव यू रोहनप्रीत."

ABOUT THE AUTHOR

...view details