ऋषिकेश : सिंगर नेहा कक्कड़ इस बार होली मनाने अपने घर ऋषिकेश पहुंची हैं. ऋषिकेश पहुंचने के बाद नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत और परिवार के कई सदस्यों के साथ यमकेश्वर के नेल गांव स्थित एक रिजॉर्ट में कई घंटे बिताए.
बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बाद दूसरी बार अपने पति के साथ ऋषिकेश पहुंची हैं. नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ और भाई विशाल कक्कड़ और परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ यम्केश्वर ब्लॉक के नेल गांव स्थित निरवाना रिजॉर्ट पहुंचीं. रिजॉर्ट के मालिक माधव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए ये जानकारी साझा की.