दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा धूपिया अपनी इस आदत को करना चाहती हैं फिल्टर! - no filter neha 4h season

'रोडीज' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धुपिया अपने पॉडकास्ट चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के चौथे सीजन के साथ लौट आईं हैं. नेहा ने इस मौके पर बताया कि वह अपनी एक आदत को अपनी लाइफ से फिल्टर करना चाहती हैं.

neha dhupia

By

Published : Oct 28, 2019, 4:45 PM IST

मुंबईः नेहा धूपिया अपने सेलिब्रिटी चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के चौथे सीजन के साथ लौट आईं हैं और वह अपने नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

अपने शो के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'सबसे जरूरी बात यह है कि एक जैसे शोज से यह अलग है और आप जानते हैं कि हम पॉडकास्ट की गेम में थोड़ा सा आगे निकल चुके हैं. यह ऑडियो है, ज्यादा इंटिमेट है, और मुझे हमारे गेस्ट्स को लेकर की जा रही रिसर्च पर गर्व है.'

अभिनेत्री ने बतौर शो होस्ट अपने तीन सीजन की सीख को भी मीडिया के साथ शेयर किया, 'इस शो को हमेशा ही गेस्ट की नजर से अहम समझा गया है और उससे भी ज्यादा सुनने वाले और फैन बेस की नजर से. एक चीज जो मैंने सीखी है कि ज्यादा रियल होना, ज्या फ्री फ्लो और कभी न खत्म होने वाली बातचीत और सुनने का मजा. हम हमेशा अपने गेस्ट से इस अंदाज में बात करते हैं कि हम लिविंग रूम में बैठे हुए हैं और एक दूसरे से नॉर्मल बात कर रहे हैं, और कोई नहीं सुन रहा है. यही बात इसे सबसे ज्यादा मजेदार बनाती है.'

पढ़ें- Spotted: कथित बॉयफ्रेंड आदर संग दिखीं तारा, नेहा के शो के लिए शूट करने पहुंची जाह्नवी

नए सीजन का पहला एपिसोड पिछले मंगलवार को रिलीज हुआ था. इसमें सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शाहिद कपूर आए थे. सीजन के बाकी के गेस्ट के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'हमारी गेस्ट लिस्ट काफी मजेदार है. हमनें सीजन फॉर की शुरूआत शाहिद के साथ की और फिर हमारे पास राजकुमार राव हैं और फिर उनके बाद मलाइका अरोड़ा. बाकी के सेलेब्स में दुलकर सलमान, तापसी पन्नू, रफ्तार और सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई और स्टार्स शामिल हैं.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या वह अपनी किसी पुरानी आदत को फिल्टर करना चाहती हैं?... इसके जवाब में नेहा ने कहा, 'अगर मुझे अपनी कोई एक पुरानी आदत को फिल्टर करना हो तो, मैं चीजों के बारे में स्ट्रेस लेती हूं उन चीजों के बारे में भी जो हुई भी नहीं है और उनके बारे में सोचती हूं, उम्मीद है कि मैं वह इंसान न रहूं. यह मेरे लिए अच्छा होगा.'

सोशल मीडिया पर फिल्टर्स के ट्रेंड के बारे में नेहा ने कहा, 'मैं जितना असली रख सकती हूं उतना रखने की कोशिश करती हूं लेकिन कभी कभार इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और सोशल मीडिया पर फिल्टर यूज करती हूं, और इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन जब बातों की बात आती है तो कोई फिल्टर नहीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details