दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा धूपिया ने शेयर की बेटी महर की पहली तस्वीर!.... - अंगद बेदी

बॉलीवुड आदाकारा नेहा धूपिया ने अपनी बेटी महर की पहली तस्वीर शेयर की, जिसमें महर अपने पापा अंगद के गोद में दिखाई दी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 19, 2019, 7:33 AM IST

नई दिल्ली :बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी की बेटी महर की पहली तस्वीर सामने आई है. नेहा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महर की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अंगद एक खिड़की के सामने खड़े हैं और महर उनकी गोद में हैं.

उन्होंने महर को अपने कंधों से लगा रखा है. जहां पापा अंगद खिड़की से बाहर देख रहे हैं. वहीं महर कैमरे की तरफ देख रही हैं. साथ ही बेटी की फोटो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- "उसकी फेवरट जगह... पापा के कंधे # #babygirl #5months."

आपको बता दें कि 10 मई को नेहा और अंगद शादी के बंधन बंधे थे. शादी के 6 महीने बाद 18 नंवबर को नेहा ने बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने महर रखा. महर आज पाचं महीने की हो गई है. इसी मौके पर नेहा ने महर की ये प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details