दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा और अंगद इंस्टा लाइव पर सेलिब्रेट करेंगे मैरिज एनिवर्सरी, फैंस को भी किया इनवाइट

अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी की शादी को आज दो साल पूरे हो गए. इस स्पेशल डे को यह कपल इंस्टाग्राम लाइव पर सेलिब्रेट करेगा. इस बात की जानकारी दोनों कलाकारों ने एक वीडियो शेयर करके दी. इस सेलिब्रेशन में फैंस को भी इनवाइट किया गया है.

Neha dhupia angad bedi to celebrate wedding anniversary instagram live sent invitation to fan
नेहा और अंगद इंस्टा लाइव पर सेलिब्रेट करेंगे दूसरी सालगिरह, फैंस को भी किया इनवाइट

By

Published : May 10, 2020, 6:22 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन के दौरान फैंस के साथ जुड़ने के लिए बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. सेलेब्स सारी अपडेट्स इसके माध्यम से ही दे रहे हैं. चाहे वह उनकी प्रोफेशनल लाइफ हो या चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो.

हाल ही में एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने भी ऐलान किया है कि वह अपनी शादी की सालगिरह फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर सेलिब्रेट करेंगे. इसके लिए इन दोनों ने अपने फैंस को बेहद खास तरीके से निमंत्रण भी भेजा है.

दरअसल नेहा और अंगद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को खास तरीके से मनाने का ऐलान किया है.

बता दें कि 10 मई यानी आज उनकी शादी की दूसरी सालगिरह है. वहीं यह दोनों इस वीडियो में शादी को 2 साल बीत जाने पर हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में नेहा अभी-अभी सोकर उठी हैं और शादी की सालगिरह पर बात कर रही हैं. वहीं अंगद दूसरे कमरे में हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा, 'मुझे बहुत सारे सवाल पूछने हैं और उसे बहुत से जवाब देने हैं. आओ और हमारे साथ हमारी दूसरी सालगिरह मनाओ. इंस्टाग्राम पर आज 10 मई को 7:30 बजे. फिर मत बोलना, इनवाइट नहीं किया. (मझे अपने सारे सवाल मैसेज पर भेजो और मैं उससे सब पूछूंगी)'. तो इस खास तरीके से नेहा ने अपने फैंस को निमंत्रण भी दिया है.

बता दें कि नेहा और अंगद ने 2018 में काफी सीक्रेट तरीके से शादी की थी. इनकी शादी की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था. अब इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details