मुंबईः जब बात दोस्ती की आती है, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ही एक अलग लेवल के फ्रेंडशिप गोल्स सेट करती हुई नजर आती है. बी-टाउन के कुछ खास दोस्ताना जोड़ियों में से एक है अभिनेत्री नेहा धूपिया और सोहा अली खान की जोड़ी, लेकिन इन दो खास दोस्तों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक ही इन दो दोस्तों की गहरी दोस्ती में दरार आ गई और दोनों ही ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.
पढ़ें- ट्रोलर्स ने सोहा अली खान पर साधा निशाना, कहा-'फेसएप यूज किया है क्या.'
मॉडर्न डे दोस्ती का पहला मुकाम फेसबुक या इंस्टाग्राम है और बी-टाउन की दोस्ती में तो इंस्टाग्राम की खास जगह है. इसीलिए जब नेहा और सोहा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया तो सोशल मीडिया में खलबली सी मच गई और ऐसा लगा कि इन दो गहरे दोस्तों के बीच की दोस्ती अब खत्म हो गई है.
लेकिन हकीकत में इन दो दोस्तों की दोस्ती शुरू हुई है #फ्रेंड्स अनप्लग्ड के जरिए.
अब ये #फ्रेंडस अनप्लग्ड क्या है?
दरअसल, सोहा अली खान और नेहा धूपिया दोनों ही फ्रेंडशिप डे के दिन के लिए 'वोडाफोनइंडिया' का प्रमोशन कर रही थीं. जिसके लिए उन्होंने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया क्योंकि वोडाफोन की थीम यह है कि फ्रेंड्स सिर्फ सोशल मीडिया के लिए नहीं बल्कि असल जिंदगी के लिए होते हैं.
पिछले दो दिनों से चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए सारा अली खान और नेहा धूपिया दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर 'फ्रेंड्स अनप्लग्ड' के हैशटैग के साथ एक वीडियो अपलोड की जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को अनफ्रेंड करने की वजह बताई और ये भी बताया कि दोनों अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.
इस पूरे सोशल मीडिया हंगामे के बीच मजेदार बात ये रही कि दोनों सेलेब्स ने थोड़े शॉकिंग मगर इंट्रेस्टिंग अंदाज में सबको फ्रेंडशिप डे विश किया.