मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अरमान जैन की नई नवेली दुल्हन अनीसा मल्होत्रा का अपने परिवार में बेहद ही प्यारे अंदाज में स्वागत किया.
नीतू ने नई बहू का स्वागत करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर साझा की और इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया, जो रविवार को आयोजित अनीसा के संगीत का है.
इस वीडियो क्लिप में अनीसा को डांस करते हुए देखा जा सकता है.
नीतू कपूर ने नई बहू का परिवार में किया धूमधाम से स्वागत - अरमान जैन अनीसा मल्होत्रा शादी रिसेप्शन
अरमान जैन की शादी का रिसेप्शन आज आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिए. वहीं वेटरन अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी नई बहू का स्वागत प्यारे तरीके से किया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अनीसा मल्होत्रा का वेलकम किया.
![नीतू कपूर ने नई बहू का परिवार में किया धूमधाम से स्वागत ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5958308-255-5958308-1580830733162.jpg)
पढ़ें- अरमान-अनिसा के वेडिंग रिसेप्शन में बी-टाउन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
अरमान और अनीसा की शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, करण जौहर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर सहित कई सितारें शामिल हुए.
अरमान, रीमा जैन के बेटे हैं, जो अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन हैं. अरमान और अनीसा की सगाई पिछले साल हुई थी.
इस हाईप्रोफाइल शादी के रिस्पेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने एथनिक अटायर में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस
TAGGED:
अरमान जैन अनीसा मल्होत्रा वेडिंग